ग्राम तहकाल के मुर्गा बाजार में खुड़खुड़ी के रूप में जुआ खिला रहे पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इनके कब्जे से कुल 33450 रुपए जब्त किए। आरोपियों में तीन महाराष्ट्र के हैं। जो इस इलाके में स्थानीय लोंगों के साथ मिलकर इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम तहकाल में खेला जा था।