किशनगंज स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में मंगलवार को 11 बजे पासपोर्ट बनवाने आये आवेदकों ने बताया कि पिछले कई दिनों से कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा है, जिससे पासपोर्ट बनवाने आए आवेदकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि रोजाना दर्जनों आवेदक दूर-दराज से पहुंच रहे हैं और बिना किसी कार्यवाही के निराश होकर लौटने को मजबूर हैं।