कांगड़ा हवाई अड्डे के आगमन टर्मिनल पर आज सेना युद्ध गैलरी और वीर भूमि हिमाचल थीम वाले सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन ब्रिगेडियर और डीसी ने किया,इस मौके पर एयरपोर्ट निदेशक सहित सेना और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे,गैलरी में वीरता पुरस्कार प्राप्त योद्धाओं की तस्वीरें, उनके युद्ध मोर्चों पर किए गए पराक्रम और ऐतिहासिक सैन्य अभियानों की झलक देखने को मिलेगी।