बीती दिनों हुई तेज बारिश के चलते लुहरी-आनी मार्ग पर नगान के समीप भूस्खलन और सड़क का एक हिस्सा बह गया था, जिससे एनएच 305 पूरी तरह से बाधित हो गया है। इस मार्ग के अवरुद्ध होने से लुहरी से आनी रामपुर, शिमला, किन्नौर सहित अन्य क्षेत्रों का संपर्क कट गया था। अब NH-305 आनी - लुहरी के बीच छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।