आजमगढ़ जनपद के श्रीनगर सियरहां स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के पास शुक्रवार सुबह एक हादसा हुआ । मऊ से लखनऊ जा रही स्विफ्ट डिजायर कार टर्निंग पॉइंट पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण खाई में जा गिरी । कार में सवार किशुनदासपुर थाना कंधरापुर निवासी संजना राय अपने बेटे और बेटी के साथ मायके मऊ से लखनऊ लौट रही थीं तभी हादसा हो गया ।