पुसो थाना अंतर्गत ग्राम पानीलता निवासी विजय गोप, उम्र करीब 15 वर्ष पिता रामगोप की मृत्यु नदी में नहाने के क्रम में डूबने से हो गई।उसके पिता के बताए अनुसार विजय गोप घास काटने के लिए गया हुआ था।जिसके बाद नहाने के लिए गया, नहाने के क्रम में पानी में डूबने से मृत्यु हुई है। जिसके शव का इंक्वेस्ट करते हुए पूसा थाना के द्वारा पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेजा गया है।इन