छतारी के सरभन्ना गांव मोड़ पर स्थित चामुंडा मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मी पर विशाल पेड़ गिरने का मामला, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने,फुटेज में बाइक सवार नीरज शर्मा पर एकाएक गिरता दिख रहा है विशाल नीम का पेड़।बारिश से बचने के लिए बाइक रोककर पेड़ के नीचे खड़े हुए थे नीरज।दिल्ली में सुरक्षाकर्मी थे नीरज, हादसे के बाद से परिवार में मचा है कोहराम।