फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र से गुजर रही घग्गर नदी में एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी और नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण व्यक्ति पानी में बह गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए सभी ने मिलकर व्यक्ति की तलाश की लेकिन अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया। व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है।