फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के कोयलादेवा और मजीरवा कला पंचायत भवन में शुक्रवार की दोपहर एक बजे रैयतों ने जमाबंदी सुधार के लिए अपना आवेदन जमा किया। जिसमें बंटवारा, जमाबंदी सुधार, उतराधिकारी नामांतरण, जमाबंदी जोड़ने के आवेदन शामिल थे। इस दौरान कुल 892 आवेदन शिविर में रैयतों से प्राप्त किया गया। कोयलादेवा में 381 और मजीरवा कला में 511 आवेदन प्राप्त हुए।