शाहजहांपुर थाना अल्लाहगंजहाईवे के किनारे प्राइवेट मंडी है उस मंडी में सोमवार की शाम रणधीर सिंह पुत्र अमरपाल सिंह आढती। रामकुमार वर्मा की आढत पर गेहूं बिक्री के पैसे लेने गया था। मोटरसाइकिल गेट के पास खड़ी करके सड़क पार करके पेशाब करने के लिए रोड क्रॉस. कर रहा था तभी ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.