भारत वर्ष मे गणेशोत्स्व कि धूम हे। इसी के तहत गनोड़ा तहसील के अंतर्गत ईसरवाला गांव में रहने वाली प्रियदर्शनी सुथार पुत्री खगेश सुथार ने शनिवार शाम 7 बजे को बताया कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में सहायक होगा भगवान गणेश जी मिट्टी की प्रतिमा, मिट्टी के गणेश जी का प्रयोग करना आने वाले समय मे बहुत जरूरी होगा।