दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, नाला थाना में हुआ मामला दर्ज। घटना सोमवार अपराह्न करीब 4 बजे नाला आमबगान के समीप घटित हुई है। इस संबंध में प्रथम पक्ष के रीता कुमारी, पति जितेन राउत ग्राम चकनयापाड़ा के द्वारा नाला थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के विश्वनाथ मिर्धा के द्वारा भी आवेदन दिया गया है, पुलिस मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुट गई है|