पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की हुडंगदा पंचायत के मटकुबेड़ा गांव में पक्की सड़क व पानी की समस्या रहने पर स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। इसे लेकर शुक्रवार दिन के तीन बजे मटकुबेड़ा गांव में ग्रामीणों ने बैठक कर नाराजगी जताई। बैठक की अध्यक्षता भुइये बोदरा ने की।