बहीकट्ठा गाँव की विधवा बच्ची देवी की जिंदगी बदहाली और लाचारी की मिसाल बन चुकी है। पति स्वर्गीय अर्जुन चौधरी के निधन के बाद से वह अकेले जीवन यापन कर रही हैं।आज भी उनके पास सिर ढकने को घर नहीं है और न ही दो वक्त की रोटी की स्थायी व्यवस्था।बच्ची देवी ने वर्षों पहले इंदिरा आवास योजना के लिए आवेदन किया था और उनका नाम सूची में भी आया,लेकिन लाभ अब तक नहीं मिल पाया