बुधवार शाम करीब सवा छह बजे पुलिस ने बताया कि कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामकौर निवासी राहुल के साथ एक दिन पूर्व गाली—गलौज करते हुए मारपीट की गई थी। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।