सरुपगंज पुलिस ने अधेड व्यक्ति पर लाठी डंडों से हमला कर घायल करने के मामले में पिता पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने केर निवासी वनवीर उर्फ वना राम पुत्र मोडाराम उनके पुत्र गोपाल राम को गिरफ्तार किया है पिता पुत्र ने 16 अगस्त को पशु चराने के मना करने पर अधेड़ केर निवासी कालूराम पुत्र कुपा पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था