चांडिल डेम के रेडीयल गेट खोले जाने पर डेम के नीचे अत्यधिक पानी बह रहा है।जिससे चांडिल डेम के नीचे पुल के उपर पानी बह रहा है।पुल के उपर पानी बहने से पुल से लोगों की आवागमन बंद कर दिया गया।सोमवार दोपहर 1 बजे तक पुल के उपर पानी बह रहा है,पुल पर जवान तैनात है।