शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि 1 बजे लठाटोर महाराज की अगुवाई में सेकड़ो देव प्रतिमा बिहार के लिए निकली।आपको बता दें कि डीजे ,ढोल नगाड़ों, के बीच जय श्री राम के जयकारों से गूंजा,वहीं जगह जगह भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का दिखा तांता, इंतजार में श्रद्धालु बेठे नजर आए,एवं मेले में आई लाखो की भीड़ की सुरक्षा में भारी पुलिस बल रहा तैनात।