रविवार रात 8 बजे विदिशा के धार्मिक लोगों का एक इज्जत था नेमीशरण तीर्थ के लिए रवाना हुआ इस स्थान पर पितृपक्ष के मौके पर 9 सितंबर से 15 सितंबर के बीच श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा इस दल में शामिल पंडित संतोष शास्त्री ने बताया कि नेमीशारण एक बड़ा तीर्थ क्षेत्र है जहां भगवान ने अपना चक्र छोड़ा था दधीचि ने अपनी हड्डियों का दान इसी स्थान पर किया था।