भोपाल महापौर मालती राय ने महापौर हेल्पलाइन की समीक्षा की| महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि -1 से 31 अगस्त तक कुल 3008 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 2136 का निराकरण निगम अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया जा चुका है, जबकि 872 शिकायतें लंबित हैं। सितंबर माह में 1 से 8 सितंबर तक 812 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 412 का समाधान कर दिया गया है|