नेपाल में बढ़ती हिंसा का असर अब भारत के बाराबंकी तक दिखने लगा है। भारत-नेपाल सीमा सील होने से आलू का निर्यात पूरी तरह ठप हो गया है। रोजाना 25 से 30 ट्रक आलू नेपाल भेजे जाते थे, लेकिन पिछले दो दिनों से यह व्यापार बंद पड़ा है। हालात ये हैं कि करीब 55 ट्रक आलू सीमा से वापस लौट आए।