रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी माननखेड़ा पुलिस से आज सोमवार दिनांक 4 अगस्त को समय शाम के 5:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी सुरेश पिता रामप्रसाद परमार जाति बागरी ने चोकी आकर सूचना दी। दोपहर 3:00 बजे गोपालीबाई पति रामप्रसाद परमार जाति बागरी उम्र 59 साल निवासी नई आबादी ग्राम माननखेड़ा ने अपने ही घर में जहरीला पदार्थ खा लिया हुई मौत। मर्ग कायम।