NH-30 पाटला ढाबा के पास मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे चित्रकूट विधायक विनायक गोयल और पूर्व बेदू कश्यक का काफिला सड़क हादसे का शिकार हो गए।विधायक और पूर्व विधायक के काफिले में चल रही तीन कारें आपस मे टकराईं गई है।बैदू कश्यप और कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें विधायक गोयल ने स्वयं फरसगांव अस्पताल पहुंचाया,जहां घायलों का उपचार चल रहा है।