सुमेरपुर पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई बांध के 13 में से 8 गेट 6 ,6 फीट खोले गए दो और खोलने की चल रही तैयारी हो सकता है रात तक 13 भी खोले जा सकते हैं शनिवार शाम 5:00 बजे 8 गेट 6,6 फीट खोले गए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट जवाई नदी से आमजन को दूर रहने की की अपील,मंत्री जोराराम कुमावत ने जवाई बांध के खोले गेटों को लेकर क्षेत्र वासियों को दी बधाई ।