नया हरसूद में डोल ग्यारस पर्व बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है। जिसको लेकर नया हरसूद में तैयारियां चल रही हैं। डोल ग्यारस पर्व को लेकर नगर परिषद छनेरा नया हरसूद द्वारा सडक के गड्ढों को भरवारा गया तथा परशुराम चौराहे की बंद पड़ी हाईमास्टर लाइट को भी दुरुस्त करवाया गया। मीना बाजार में व्यापारी दुकानों को सजाने तथा मनोरंजन व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे है।