भराड़ी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुहाड़ड़ा(लौहट) में एक युवक को 3.17 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के एक व्यक्ति के घर पर संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगातार लगा रहता है। इसी आधार पर पुलिस ने शुक्रवार शाम दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी के कब्जे से 3.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।