शाहजहांपुर। थाना रोजा क्षेत्र के दुर्गा इनक्लेव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। हैंडलूम का कारोबार करने वाले व्यापारी ने आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर पहले अपने चार वर्षीय बेटे को जहर देकर उसकी हत्या कर दी, इसके बाद खुद पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।