बाराबंकी के सूरतगंज में नवविवाहिता सावित्री का शव फांसी के फंदे से मिला। सावित्री ने 10 मार्च 2025 को सेमराय कटाहरी के युवक से कोर्ट मैरिज की थी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में जमीन की मांग कर धमकियां दे रहे थे। जब सावित्री ने कोई जवाब नहीं दिया, तो परिजन और ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी।