मोतीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बिना मुंडेर वाले कुएं में डूबने से 10वीं के छात्र की मौत हो गई। रजौआ गांव निवासी लेखराज (17) पिता हेमराज पटेल स्कूल जाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन दो दोस्तों के साथ बदौना गांव के पास बने 25 फीट गहरे कुएं में नहाने चला गया। नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया।देर रात करीब 11 बजे शव बरामद कर लिया गया।