धार जिले के धरमपुरी में बंदर की करंट से मौत, ग्रामीणों ने किया मानव रीति से अंतिम संस्कार।धरमपुरी के भीलट मंदिर के पास शुक्रवार दोपहर 2:00 के लगभग करंट लगने से एक बंदर की मौत हो गई। दो बंदर जंगल से भटकर इलाके में आ गए थे। एक बंदर बिजली के तारों की चपेट में आ गया और 20 फीट ऊंचाई से गिरकर गया जिससे उसकी मौत हो गई।