आलीराजपुर शहर के राठौड़ समाज भवन में रणछोड़ राय श्रीमद भागवत कथा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ पर विराजमान कथा वाचक पं. शिव गुरु शर्मा उन्हेल वाले ने शुक्रवार शाम 7:00 बजे से आयोजित भागवत कथा में सती चरित्र एवं शिव विवाह प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया। पं. शर्मा ने कहा कि “भागवत केवल सत्य से प्रसन्न होती है।