जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत शुक्रवार शाम 6 बजे शेखपुरा जिले के अंतर्गत मेहुस हाई स्कूल मैदान में पहुंचे। यहां आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ में उन्हें संबोधन करना था। लेकिन अचानक हुई तेज बारिश ने जनसभा में बाधा डाल दी। इसके बावजूद हजारों लोग भीगते हुए मैदान में डटे रहे। प्रशांत किशोर ने मंच से लोगों का अभिवादन करते हुए कहा।