सहारनपुर में शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष महिला थाने में चल रहे एक पारिवारिक मामले की सुनवाई के लिए आए थे। शुक्रवार को फरियादियों के लिए बने टीन शेड के नीचे दोनों परिवार मौजूद थे। वहां सुलह समझौते के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते आरोप-प्रत्यारोप में बदल गई।