टांगरी नदी में अचानक आए तेज बहाव ने मौली, टोडा, नटवाल और नयागांव के किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नदी का पानी खेतों में घुसने से सैकड़ों एकड़ खड़ी फसल पूरी तरह खराब हो गई। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। किसान अब अपनी मेहनत की पूरी पूंजी डूबने से बेहद चिंतित और परेशान हैं। किसानों का कहना है कि इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद थी।