कोतवाली मिलक पुलिस ने रौरा कट यात्री शेड के पास से एक युवक को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। युवक को कोर्ट में जेल भेज दिया युवक को युक्ति के साथ दुष्कर्म करने के केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी मिलक में मीडिया को भेजे प्रेस नोट में लिखा है शनिवार की शाम 4:00 बजे अभियुक्त को रौरा कट यात्री शेड के पास से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया।