बिहार थाना क्षेत्र के सुमेरपुर-बक्सर मार्ग पर मुड़ियनखेड़ा में रविवार शाम 04:30 बजे सड़क हादसे में मुड़ियनखेड़ा निवासी रामविलास उम्र 52 वर्ष की मौत हो गयी है। खाद लेकर वापस आ रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम हाउस लाया गया जहाँ आज सोमवार सुबह 11:30 पर मृतक के बेटे ने जानकारी दी है।