नरसिंहपुर के अजंदा गांव में देर रात्रि उस समय सनसनी फैल गई जब घर में घुसकर हथियारबंद आरोपियों ने अरविंद गुर्जर नाम के व्यक्ति पर दनादन गोलियां से फायर कर दिया और घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की अरविंद गुर्जर पर हुए अचानक हमले से उसे संभालने का भी मौका नहीं मिला और एक गोली उसके पैर में लगी तथा दूसरा फायर उसके कनपटी से होकर निकल कर गुजर गया