मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फेसर रोड स्थित चतरा गांव के समीप बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार के अपराह्न एक बजे एक स्वर्ण व्यवसाई पर पिस्टल के बट से हमला बोलकर सात लाख के आभूषण का बैग छिन लिया और फरार हो गए। बदमाशों के हमले से स्वर्ण व्यवसाई घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। सदर अस्पताल में घायल व्यवसाय ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।