PHC निर्माण ग्राम पंचायत खूँता द्वारा आवंटित भूमि पर करवाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत खूँता के ग्रामवसियो ने SDM धरियावद को ज्ञापन सौंपा है। जानकारी देते हुए खूँता उप सरपंच हरीश लबाना ने बताया कि ग्राम पंचायत खूँता में बजट सत्र 2022-23 में राज्य सरकार द्वारा पीएचसी स्वीकृत हुई थी। जिसके लिए ग्राम पंचायत खूँता द्वारा सर्वसहमति से जमीन आवंटित की गई थी।