गुरुवार की देर रात बघौली थाने के राव बहादुर गांव निवासी 45 वर्षीय सर्वेश खेती-बाड़ी करता था। उसके छोटे बेटे जयदीप ने बताया कि गुरुवार की शाम को उसके पिता बाहर से घर पहुंचे,वहां खाना खाने के बाद कमरें में चले गए। देर रात को कमरें में देखा गया,जहां उसके पिता का शव फांसी पर लटक रहा था। इसका पता होते ही घर-परिवार में कोहराम होने लगा।