शनिवार को पीजी कॉलेज लोहाघाट में दोपहर करीब एक बजे एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व वर्तमान प्रांत मीडिया संयोजक विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा और छात्र संघ रितिक ढेक के नेतृत्व में छात्र 22 वें दिन भी धरने पर बैठे रहे। आक्रोशित छात्रों ने उच्च शिक्षा निदेशक का पुतला फूंकते हुए कहा कि निदेशालय ने बीए में तो सीट बढाई लेकिन एमए में सीट नहीं बधाई।