कन्नौज में सोमवार दोपहर बाद भारी बारिश के चलते ऐतिहासिक स्थल की दीवार ढह गईं। जिसकी चपेट में आने से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मलबे में पांच बाइकें दब गई। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पुंच गईं।हालोंकि गुबद के चबूतरे की दीवार ढहने से को जनहानि नहीं हुई। घटना सदर कोतवाली क्षेत्रके अजयपाल मोहल्ले की है।