बमोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिशन बड़ा गांव में बीती रात करीब 9: बजे बिशनवाड़ा रोड पर खड़े दो युवकों से मोटरसाइकिल चालक आए और बोले कि रास्ते से एक तरफ हट जा और मां बहन की गालियां देने लगा गालियां देने से मना किया तो आरोपियों ने लोहंगी और बीयर की बोतल से दोनों युवकों को मारा l फरियादी राम लखन पुत्र श्यामलाल उम्र 22 साल ने बताया कि बिशनवाड़ा रोड पर l