मुरैना में NH-44 पर क्वारी नदी पुल पर भीषण हादसा हो गया। नूराबाद के लोलकपुर गांव का युवक सचिन सिंह गुर्जर मामा के घर से बाइक से लौट रहा था। देवरी गांव पार करते ही पीछे से आई कार ने कट मारा, बाइक असंतुलित हुई और कंटेनर की चपेट में आ गई।हादसे में सचिन की मौके पर मौत हो गई,जबकि उसका भाई और एक साथी घायल हो गए।कंटेनर चालक फरार,पुलिस ने वाहन जब्त कर मर्ग कायम किया