कबीरधाम जिले के चिल्फी घाट में आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है आज भी चिल्फी के नागमोड़ी घाट में ट्रक खराब होने के चलते घंटो जाम की स्थिति निर्मित हो गई जिसमें भारी वाहन सहित यात्री बसें छोटे-छोटे कार फंसे रहे जिनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा शनिवार की दोपहर 1:00 बजे के आसपास मौके पर से मिली जानकारी के मुताबिक चिल्फी घाट से लेकर बंजारी तक लगभग आज