कापसी में किसानों की मोटर पंपों से केबल और तारों की चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं सोमवार मंगलवार रात्रि को अज्ञात बदमाशों के द्वारा कापसी में तीन मोटर चोरी की चोरी की वारदात को अंज़ाम दिया मामले में मंगलवार सुबह के समय गांव के किसान हीरालाल हम्मड़ और राजू पिता लक्ष्मण चोयल और शेरू पिता रतन सोलंकी खेत में पहुंचे तो खेत के कुएं में रखी मोटर चोरी हुई है।