जनपद के तंबौर थाना क्षेत्र के दरियाना गांव में संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला था। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सीतापुर भेज कर पोस्टमार्टम कराया है, वहीं परिवार वालों ने ससुराल वालों पर पत्नी से झगड़ा के चलते हत्या कर देने का आरोप लगाया है।