जामो विद्युत उपकेंद्र के हरगांव फीडर के कमलापुर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है। दो वर्ष पूर्व ट्रैक्टर की टक्कर से विद्युत खंभा टूट जाने के बाद विभाग द्वारा नया खंभा लगाया गया था। लेकिन नए खंभे पर लटक रहे विद्युत तारो को अटैच नहीं किया गया। खंभा जस का तस खड़ा है।और तार नीचे लटक रहे है