25 अगस्त 2025 की शाम रीना कुमारी पति दशरथ निवासी गांव मीना खेड़ी जलने से गंभीर घायल हो गई थी जिसे परिजन सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे,जहां से गंभीर हालत देखते हुए इंदौर के एम,वाय हॉस्पिटल इंदौर में एडमिट करवाया जहां इलाज के दौरान बुधवार महिला की मौत हो गई, सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा बना मर्ग कायम किया वहीं 194 बी एन एसएस में प्रकरण पंजीबद्ध किया।