बड़ू से मोहि संपर्क मार्ग पर बासी पैलेस के पास सड़क धंस जाने के बाद लोक निर्माण विभाग ने हालांकि छोटे वाहनों के लिए आवाजाहि शुरू कर दी है तो बाकी सड़क पर आई दरारें को भी भरने का काम शुरू कर दिया है ताकि आगे सड़क को धसने से रोका जा सके। बुधवार सुबह 8:30 बजे लोक निर्माण विभाग के एसडीओ संजय कटोचना बताया कि फिलहाल बासी पैलेस के पास सड़क पर छोटे वाहनों के लिए ।